Gangster Lawrence Bishnoi, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जेल में दोबारा तबीयत खराब हो गई है। जेल प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच गैंगस्टर को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज जांच के लिए ले गया।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच गैंगस्टर लॉरेंस को दिल्ली लेकर जाने की तैयारी में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने बठिंडा पुलिस को एक वारंट भी भेजा है।
बता दें कि गैंगस्टर बिश्नोई के भांजे सचिन थापर को दो दिन पहले पुलिस अजरबैजान से भारत लाई है। सचिन थापर से की गई पूछताछ में पता चला है कि विदेश जाने के बाद लॉरेंस बिश्नोई से उसकी फोन पर कई बार बात हुई थी।
Punjab, ट्यूबवेलों पर बिजली बिल को लेकर बादल ने साधा निशाना
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम बठिंडा पहुंची थी। मगर सुरक्षा प्रबंध में कमी का हवाला देकर टीम को लौटा दिया गया है और किसी और दिन पूरे इंतजाम के साथ आने को कहा है।
इस दौरान अचानक लॉरेंस बिश्नोई की सेहत बिगड़ गई और उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी 11 जुलाई की रात को लॉरेंस की सेहत बिगड़ गई थी और उसे फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था।