Gangster Lawrence bishnoi , NIA ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बरार को गिरफ्तार कर लिया है। विक्रम बरार को प्रत्यर्पण के तहत संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था।
बयान में कहा कि एनआईए का एक दल विक्रम बरार को भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गया था।एनआईए ने बताया कि बरार मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अलावा अन्य लोगों और कारोबारियों की हत्या में शामिल है।
वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी तथा जबरन वसूली के मामलों में भी संलिप्त है।
जांच एजेंसी ने कहा, वर्ष 2020 से फरार बरार भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली और शस्त्र कानून से जुड़े मामले समेत कुल 11 मामलों में वांछित था।
Punjab Flood से अबतक 41 लोगों की मौत, 27 हजार से अधिक रेस्क्यू
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस के अनुरोध पर सक्षम प्राधिकरण ने उसके खिलाफ 11 लुकआउट नोटिस जारी किए थे।