Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकजीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

- Advertisment -

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में बच्चों ने उत्तम तरीके से बापू के जीवन एवं उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

- Advertisment -

रोहतक। जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई। गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया । इस विशेष सभा का आयोजन राधाकृष्णन हाउस द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम रघुपति राघव राजा राम भजन से विशेष प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय में छात्रों को बताया गया कि महात्मा गांधी जी हम सब भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आज भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में गांधी जी के विचारों को बहुत सम्मान किया जाता है।

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में बच्चों ने उत्तम तरीके से बापू के जीवन एवं उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीमती लकी ने महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उदाहरण सहित बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलवाई।

गांधी जयंती पर प्रस्तुति देते हुए छात्र

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा गांधी जी के जीवन व अविस्मरणीय योगदान के बारे में छात्र-छात्राओं को अनेक तथ्य बताए गए। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक डॉ. मनीषा मायना भी उपस्थित रहीं।

स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी इंद्रियों पर काबू करना चाहिए। स्कूल के निदेशक महोदय विक्रांत मायना ने बच्चों को गांधी जी के जन्म उत्सव पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular