Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकगांधी जयंती पर लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप, मरीजों की जांच के...

गांधी जयंती पर लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप, मरीजों की जांच के साथ दी गई दवाइयां

- Advertisment -

डॉ कमल ने कहा कि आज सेहत ठीक रखने के लिए दवाइयों से ज़्यादा हेल्थ एजुकेशन की ज़रूरत है। अगर लोग रेगुलर एक्सरसाइज करें, कंट्राेल्ड डाइट लें, मेडिटेशन करें और पाॅजिटिव थिंकिंग का अभ्यास करें तो 40 परसेंट लोगों को किसी दवाई की ज़रूरत ही ना पड़े।

- Advertisment -

रोहतक। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प पहाड़ा मोहल्ला स्थित वाल्मीकि मंदिर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के लिए लगाया गया। कैंप में नेचुरल आयुर्वेदा सेंटर से आई टीम ने मरीजों की जाँच की। इस अवसर पर फ्री हेल्थ चैकअप किया गया साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी गई।

इसके अलावा कैंप में करीब 70 मरीजों की जांच की गई। जिसमें ज्यादातर मरीजों में ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत मिली। इसके अलावा यहां पर जोड़ों का दर्द, एसिडिटी, कमजोरी और बुख़ार, इन्फ़ेक्शन, डिप्रेशन, एनजाइटी की समस्या से जूझ रहे लाेगाें का भी चेकअप किया गया। यहां पर इन मरीजाें काे माैके पर ही फ्री दवाईयां भी दी गई। इस दौरान लोगों में इंफेक्शन आदि की भी समस्या देखने को मिली। सभी लोगों को आवश्यक दवाईयां देने के साथ-साथ सुझाव भी दिया गया। चिकित्स्कों ने मौसम में हो रहे बदलाव व खान-पान बारे बताया। इस दौरान पनपने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय भी सुझाए।

डॉ. सुमन ने बताया कि ज़्यादातर बीमारियां लाइफ स्टाइल और खाने की गलत आदताें से संबंधित है। लाेगाें काे यह भी बताया गया कि आज कल लाेग पूरे दिन में हेल्दी फूड खाने पीने के बजाय तला हुआ खाने पर जाेर दे रहे है। यहां तक की पूरे दिन में किस टाइम कितना खाना खाने से सेहत काे फायदा है और नुकसान है इसके बारे में भी जानकारी नहीं है।

डॉक्टर सुमन ने कहा कि धीरे धीरे सुबह शाम मौसम बदल रहा है और सर्दी आ रही है ऐसे में लोग जोड़ों के दर्द, जुखाम, खांसी, फीवर और छाती के इंफेक्शन से जल्दी जकड़ में आ जाते हैं। वजह यह है कि लोगो की इम्यून सिस्टम कमजोर है। लोग खान पान की तरफ अच्छी तरह से ध्यान नहीं देते जो बाद में बिमारियों का रूप ले लेते हैं। मौसम में बदलाव आने की वजह से शरीर में रूखापन भी आ जाता है जिससे स्किन की परेशानी हो जाती है।

डॉ सुमन ने कहा कि आज सेहत ठीक रखने के लिए दवाइयों से ज़्यादा हेल्थ एजुकेशन की ज़रूरत है। अगर लोग रेगुलर एक्सरसाइज करें, कंट्राेल्ड डाइट लें, मेडिटेशन करें और पाॅजिटिव थिंकिंग का अभ्यास करें तो 40 परसेंट लोगों को किसी दवाई की ज़रूरत ही ना पड़े। इससे उनका दवाइयों का और डॉक्टर की फीस का नाजायज़ खर्च कम हो सकता है। उन्होंने बताया कि विनय नगर स्थित नेचुरल आयुर्वेदा सेंटर समय समय पर निःशुल्क कैंप लगाता रहा है। आयुर्वेद इलाज से ऐसे मरीज भी ठीक हो जाते हैं जिन्हें आपरेशन के लिए कह दिया जाता है। ऐसे में आयुर्वेद वरदान है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular