Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर , एक पर तीन जिलों...

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर , एक पर तीन जिलों में हैं 5 मामले दर्ज

- Advertisment -

रोहतक पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुनारियां कलां के एक आरोपी के खिलाफ चोरी, स्नेचिंग, लूट आदि के रोहतक, भिवानी व झज्जर में हैं 5 मामले दर्ज

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों को हल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। आर्य नगर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी निवासी मनसिगर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। जांच में सामने आया कि 5 अप्रैल को मनसिगर अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांधी कैंप गया हुआ था। मनसिगर दुकान के आगे मोटरसाइकिल को खड़ा कर चला गया। करीब 2 घंटे बाद मनसिगर को अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जांच के दौरान 7 अप्रैल को आरोपी आशु उर्फ काला निवासी सुनारिया कला को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी, स्नैचिंग, लूट आदि के रोहतक, भिवानी व झज्जर में 5 मामले दर्ज है। लाखनमाजरा थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि गांव लाखनमाजरा निवासी सौरभ की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। जांच में सामने आया कि 5 अप्रैल को सौरभ अपनी मोटरसाइकिल को लाखनमाजरा चौक सरकारी स्कूल के पास खड़ी कर बस से कॉलेज चला गया। सौरभ के वापिस आने पर उसे अपनी बाइक नहीं मिली।

जांच के दौरान 7 अप्रैल को आरोपी अमित व रविन्द्र निवासी रिढाणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी शिवनारायण की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि शिवनारायण ठेकेदारी का काम करता है। शिवनारायण ने फर्म कर रखी है और 6 हाईवा ट्रक है। शिवनारायण ने अपनी गाडियों को स्वराज हुड्डा के पास स्टाक में खडी कर रखी थी। 6 अप्रैल को शिवनारायण को अपनी गाडियों से करीब 2510 लीटर डीजल व तीन बैटरिया चोरी हुई मिली। जांच के दौरान 7 अप्रैल को आरोपी अंकित निवासी मोरखेडी को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular