Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े स्नेचिंग और लूट के चार आरोपी, 3...

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े स्नेचिंग और लूट के चार आरोपी, 3 वारदातों का हुआ खुलासा

आरोपी चरनजीत उर्फ मोंटी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को आज न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। आरोपी ट्रक चालक का काम करता है।

रोहतक। रोहतक पुलिस ने स्नैचिंगऔर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलग-2 तीन वारदातो का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना आईएमटी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि गांव बलियाणा निवासी लेखराम ने शिकायत दी थी कि जब वह अपने प्लॉट से वापिस आ रहा था तब गांव का ही लडका विशाल उर्फ बाबा अपने हाथ मे डंडा लिये हुये आया और उस के जेब से पर्स निकाल कर मौके से फरार हो गया। लेखराम के पर्स मे करीब 20 हजार रुपये, अन्य निजी कागजात व एटीएम कार्ड मौजूद थे। लेखराम के मोबाइल पर कुल 15 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी विशाल उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया है। जाँच के दौरान विशाल से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी ने पीजीआईएमएस से मोटरसाइकिल चोरी की हुई है। जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना पीजीआईएमएस मे मामला दर्ज है।

प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि इस्माईला निवासी दयानंद से लूट का मामला सामने आया था जिस में उस ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि वह खेतो मे दहाडी मजदूरी का काम करता है। बीते शुक्रवार को दयानंद व अशोक खेतो मे थे। तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये व दोनो के मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गये। जाँच के दौरान सामने आया कि गांव अटायल के रहने वाले साहिल व आशीष उर्फ कोका ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया है।

थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि हाल किरायेदार सैक्टर-1 रोहतक निवासी पुष्पेन्द्र ने शिकायत दी थी कि वह 30 अगस्त को सुबह करीब 5.30 बजे अपनी गाडी मे पट्रोल डलवाने के लिये भिवानी रोड की तरफ आया हुआ था। भिवानी चुंगी के पास पट्रोल पंप ना खुला होने के कारण पुष्पेन्द्र अपनी गाडी को विश्वकर्मा चौक से वापिस रोहतक शहर की तरफ मोडने लगा तो अचानक से दो मोटरसाइकि पर तीन अज्ञात युवक सवार होकर आये। युवको ने गाडी रुकवाते हुये पिस्तौल के बल पर पुष्पेन्द्र से गाडी छीन ली। युवक पुष्पेन्द्र की गाडी मे सवार होकर मौके से फरार हो गये। गाडी मे पुष्पेन्द्र का मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम व अन्य निजी कागजात मौजूद थे।

जाँच के दौरान सामने आया कि विजयनगर निवासी आरोपी चरनजीत उर्फ मोंटी ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चरनजीत उर्फ़ मोंटी को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी राकेश उर्फ राका को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से छीनी हुई कार पहले ही बरामद की जा चुकी है। वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम द्वारा निंरतर छापेमारी की जा रही है। आरोपी चरनजीत उर्फ मोंटी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को आज न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। आरोपी ट्रक चालक का काम करता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular