Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणाभिवानीभिवानी में बना पहला दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर...

भिवानी में बना पहला दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर…

भिवानी : स्थानीय कोंट रोड मिनी बाईपास काली देवी मंदिर रोड पर स्थित दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में 15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मंदिर में रोजाना हवन जारी है, जो कि 17 अप्रैल तक जारी रहेगा। हवन में रोजाना अनेक श्रद्धालु आहुति दे रहे है।

यह जानकारी आश्रम की प्रबंधक उर्मिला सुरेश सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सान्निध्य सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज का रहेगा। उन्होंने बताया प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 9 से 17 अप्रैल तक यज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी के शिष्य वाराणसी से वेद विभूषित वैदिक विशाल पाठक, आचार्य दीपक पाठक, आचार्य आनंद पांडेय कांशी के द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 दिवसीय यज्ञ में पूर्णहुति 17 अप्रैल को होगी। इसके पूर्व 14 अप्रैल को 11 बजे शहर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न चौराहों से होती हुए मंदिर परिसर में संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिर में महाकाली, गोरखनाथ, शेरावाली, सिद्धबाबा शंकर गिरी महाराज, शिव पार्वती, बजरंगबली, भैरव बाबा, दत्तात्रेय, शिव परिवार, सिंदूरी हनुमान, राधाकृष्ण की मूर्तियां स्थापित होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular