Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाSirsa News : लाखों रुपए की साइबर ठगी मामले में फाइनेंस बैंक...

Sirsa News : लाखों रुपए की साइबर ठगी मामले में फाइनेंस बैंक का ब्रांच मैनेजर काबू

Sirsa News : सिरसा शहर के हुडा सेक्टर के एक व्यक्ति से टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 5 लाख 84 हजार 269 रुपए की ठगी करने के मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने घटना में संलिप्त चौथे आरोपी जना समाल फाइनेंस बैंक साउथ दिल्ली ब्रांच में कार्यरत बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कपिल तिवारी पुत्र दयाशंकर निवासी शुक्लागंज, गंगा घाट जिला उन्नाव, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कपिल तिवारी को सिरसा अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान इस साइबर ठगी से जुड़े मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के तीन आरोपियों जितेंद्र कुमार निवासी नागौर, राजस्थान, सुखदेव व लक्ष्मण निवासी जोधपुर, राजस्थान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया फाइनेंस बैंक ब्रांच मैनेजर कपिल तिवारी बीए पास है और पिछले करीब 8 साल से विभिन्न प्राइवेट बैंकों में करंट अकाउंट होल्डर का कार्य करता है। इससे पूर्व आरोपी कपिल तिवारी यस बैंक तथा एक्सिस बैंक में भी नौकरी कर चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि बैंक कर्मचारी कपिल तिवारी साइबर ठगों से सांठगांठ कर उनके विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने के नाम पर करीब 50 हजार रुपए की रकम वसूल करता था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर थाना प्रभारी जसवीर सिंह की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने पवन कुमार सेक्टर 19 हुडा, सिरसा निवासी को दो फरवरी से 5 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान टेलीग्राम के माध्यम से जोड़कर उन्हें टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 5 लाख 84 हजार 269 रुपए की ठगी की थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular