Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में कैमिकल ट्रक और रेत से भरे ट्रक के बीच भीषण...

सोनीपत में कैमिकल ट्रक और रेत से भरे ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दोनों वाहन जलकर खाक, ड्राइवर गंभीर

सोनीपत। सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, गैस से भरे कैप्सूल ट्रक व रेत से भरे ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कैप्सूल ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ही पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। उसका धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा है। टैंकर में केमिकल का रिसाव होने के चलते उस पर लगातार पानी की बौछार की जा रही थी। हादसे के हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस वाहनों को निकालने में लगी है।

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियां

पानीपत की तरफ से चालक अपने टैंकर में केमिकल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे टैंकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्राला में जा टकराया। हादसे में चालक घायल हो गया। वह नीचे उतरा तो टैंकर में आ लग गई। वाल्व खराब होने से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। राहगीरों ने चालक को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। आग लगने का पता लगते ही सोनीपत से अग्निशमन विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन टैंकर से केमिकल का रिसाव जारी होने के चलते उस पर पानी की बौछार की जा रही है।

सोडियम हाइड्रोक्साइड के कारण लोगों को हो रही दिक्कत

अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि केमिकल सोडियम हाइड्रोक्साइड लग रहा है। पानी संग मिलकर इससे हाइड्रोजन गैस निकल रही है। जिससे इसके संपर्क में आने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। जिसके चलते फ्लाईओवर को एक तरफ बंद किया गया है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है कि उसकी सील टूट गई है। जिससे गैस का रिसाव हो रहा है। ऐसे में वाल्व लगाकर इसे बंद किया जा सकता है। अभी कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी नहीं आया है। वाल्व लगाने के बाद इसे क्रेन की मदद से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

फ्लाईओवर किया गया बंद, लगा जाम

पानीपत-दिल्ली लेन पर फ्लाईओवर को बंद किया गया है। जिसके चलते सर्विस रोड पर वाहनों की अधिकता के चलते जाम के हालात बन गए है। वाहन चालक रेंगकर चल रहे हैं। पानीपत-दिल्ली ही दिल्ली-पानीपत लेन पर भी वाहनों के विपरीत दिशा से चलने से जाम की स्थिति बन गई है। बहालगढ़ थाना पुलिस उससे निपटने का प्रयास कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular