Sonipat News : सोनीपत जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन लोगों को काबू कर लिया। वहीं लैब संचालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। मेरठ जिले के जानी खुर्द थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।
सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी पीएनडीटी) टीम को भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिल रही थी। सूचना थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ व गाजियाबाद जिले के लोनी के आसपास भ्रूण लिंग जांच करवाते है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने उन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम में पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, डॉ. जितेंद्र व डॉ. किरण को शामिल किया गया। साथ ही अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला डिकॉय को तैयार किया गया। महिला डिकॉय का संपर्क सोनीपत बस अड्डा क्षेत्र निवासी नरेंद्र कौशिक से हुआ। भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए दलाल नरेंद्र कौशिक व डिकॉय के बीच 35 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। 8 अप्रैल को डिकॉय ने नरेंद्र को 5000 रुपए दे दिए।
आरोपी नरेंद्र कौशिक ने गांव सांदल कलां निवासी रामपाल से भ्रूण लिंग जांच कराने की बात की। रामपाल ने गांव के ही रहने वाले शौकीन से बात की। इसके बाद शौकीन ने महिला डिकॉय को सोनीपत बस अड्डे पर बुलाया। इसके बाद शौकीन उन्हें बागपत अड्डे पर लेकर पहुंचा और कुछ समय बाद वहां पर बागपत निवासी मेडिकल स्टोर संचालक शक्ति सिंह पहुंचा। इसके बाद दोनों महिला को लेकर मेरठ की तरफ चल पड़े। वह जब बागपत से काफी दूर मेरठ जिले के गांव जानी खुर्द के नजदीक पहुंचे तो वहां ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर लैब संचालक असलम व सुभारती विश्वविद्यालय के बीएससी डीएमएलटी के छात्र शाहनवाज आए। वह महिला को ब्रेजा गाड़ी में बैठाकर 500 मीटर दूर भोला जाल नहर के पास पहुंचे और जांच करते हुए गर्भ में बेटा होना बताया।
भ्रूण लिंग जांच के बाद आरोपी अपनी गाड़ी से महिला को उतारकर चलने लगे तो इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को आता देख मेरठ निवासी लैब संचालक असलम अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। जबकि हापुड़ निवासी छात्र शाहनवाज, बागपत निवासी शक्ति सिंह और सांदल कलां निवासी शौकीन को काबू कर लिया। आरोपियों को पुलिस को सौंपकर जानी खुर्द थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।