रोहतक। रोहतक में बेखौफ बदमाश आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 24 घंटे के अंदर दो जगह गोली चलने की वारदात हुई है। पहले गोहाना अड्डे पर रेहड़ी हटाने को लेकर टाइल व्यापारी के बेटे ने फायरिंग की तो कल देर शाम एक युवक के सिर में गोलियां मारी गई है। वारदात कन्हेली रोड़ पर पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रेलवे लाइन के पास हुई हैं, जहां दो बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मार दी।
घायल की पहचान रोहतक के कमला नगर निवासी करीब 25 वर्षीय लक्ष्य के रूप में हुई है। यह शिवाजी कलोनी में जूस की दुकान चलाता है। किसी ने अज्ञात नंबर से फोन कर युवक की मां को सूचित किया तो परिजनों ने उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां लक्ष्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है। वारदात एक सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने उस समय लक्ष्य को गोली मार दी जब वह कन्हेली रोड पर अपने दोस्त के साथ जा रहा था। गोली सीधी लक्ष्य के सिर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपी रेलवे लाइन की दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस की जांच के अनुसार घायल लक्ष्य को संभालते हुए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार आरंभ कर दिया। साथ ही सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए।
कन्हेली रोड पर हुई वारदात
पुलिस के अनुसार युवक को 2 अज्ञात युवकों ने गोली मारी और इसके बाद वे पैदल ही वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक की मां के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या प्रयास का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोहतक में कमला नगर निवासी संतोष ने वारदात को लेकर शिवाजी कॉलोनी थाना में शिकायत दी है। उसने बताया कि गुरुवार शाम को उसका बेटा लक्ष्य कन्हेली रोड पर पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ घूमने के लिए घर से गया था। इसके बाद फोन पर सूचना मिली कि उसके बेटे लक्ष्य को किसी ने गोली मार दी। वह अपनी बेटी के साथ मौके पर पहुंची। वहां घायल हालत में लक्ष्य मिला। उसको उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।
पैदल ही भागे बदमाश
कमला नगर निवासी राजेश उर्फ राजू ने शिवाजी कॉलोनी में जूस की दुकान कर रखी है। राजू पैरालाइज हो गया है, जिसके कारण उनका 25 वर्षीय बेटा लक्ष्य ही दुकान संभालता है। वीरवार शाम करीब 6 बजे वह ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पैदल जा रहा था। मार्केट के नजदीक पैदल ही दो युवक आए और उस पर गोली चला दी। गोली उसकी गर्दन में धंसकर नीचे रीढ़ की हड्डी के पास फंस गई।
लक्ष्य सड़क पर गिर गया। आरोपी भाग गए। घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर गोली निकालने का प्रयास कर रहे थे। वारदात की सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक भागते दिख रहे हैं। पुलिस फुटेज साथ ले गई और घायल लक्ष्य को दिखाया, लेकिन डॉक्टरों ने बयान लेने से इन्कार कर दिया। लक्ष्य की हालत गंभीर है।
2 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी SI अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभी तक कोई रंजिश सामने नहीं आई है, क्योंकि घायल लक्ष्य के भी बयान दर्ज नहीं हुए हैं। परिजनों को पता नहीं किसने व क्यों गोली मारी है। यह तो अब पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। लक्ष्य की हालत गंभीर है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात के बाद एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।