Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लगे जगह जगह कूड़े के ढेर, सफाई के टेंडर पर...

रोहतक में लगे जगह जगह कूड़े के ढेर, सफाई के टेंडर पर की सुनवाई पर पड़ रही तारीख पर तारीख

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में इस समय जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं वहीँ सफाई के टेंडर पर सुनवाई पर बार बार तारीखे पड़ रही है। दरअसल शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए टेंडर हो चुके हैं। दो एजेसियों को कचरा उठान का जिम्मा सौंपा जा चुका है। वार्ड-1 से वार्ड-11 तक और दूसरा टेंडर वार्ड-12 से वार्ड-22 तक सौंपा गया है। कार्य का बंटवारा होने से कचरा उठाने के लिए वाहनों ने वार्ड वार पहुंचना भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी सफाई के टेंडर से जुड़े विवाद का निपटान नहीं हो सका। अब इसी प्रकरण में 11 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होगी।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठवाने के लिए 2342 रुपये प्रति टन के हिसाब से एजेंसियों को भुगतान होगा। संबंधित टेंडर की शर्तों के मुताबिक, वार्डवार और क्षेत्रवार वाहन पहुंचना शुरू हो गए। इसलिए वाहनों के गलियां में भी बदलाव हो गया है। दूसरी ओर, लंबे समय से चल रहे सफाई के विवाद का अभी हल नहीं निकला।

हालांकि निगम के अधिकारियों का कहना है। कि शहर में सफाई के बेहतर इंतजाम हैं, जिस कारण शहरी जनता को कोई परेशानी नहीं है। दूसरी ओर, निगम के सूत्रों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के कार्य से जुड़े टेंडर भी हो चुके हैं। इस कारण शहरी क्षेत्र में सफाई से जुड़ी कोई अव्यवस्था न होने का दावा अधिकारियों ने किया है।

सरकार के आदेश पर खत्म किए गए थे डंपिंग जोन

शहरी क्षेत्र में कुछ स्थानों से गंदगी की शिकायतें फिर से आने लगी है। ओल्ड आईटीआई, रेलवे स्टेशन के निकट, कच्चाबेरी रोड, काठमंडी के निकट गंदगी के ढेर थे। सरकार ने कुछ माह पहले 100 अंकों की परीक्षा शुरू की थी, उस योजना से शहर में हालात सुधरे थे। इससे पहले शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सफाई की शहरों में निगरानी के लिए तत्कालीन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई थी। रोहतक में मंत्री रहते हुए अनूप धानक निरीक्षण करने पहुंचे थे। शहर में सभी डंपिंग जोन भी सरकार के आदेश पर खत्म किए गए थे। नगर निगम एक्सईएन मनदीप धनखड़ ने कहा कि डोर-टू- डोर कचरा उठवाने के प्रकरण में टेंडर पहले ही हो चुके हैं। एजेंसियों ने काम भी शुरू कर दिया है। अब सफाई के टेंडर पर 11 जुलाई को सुनवाई होनी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular