रोहतक। रोहतक में बदमाश बेखौफ हैं। आए दिन कोई न कोई वारदात देखने या सुनने को मिलती ही रहती है। लूट के लिए आज कल ट्रक ड्राइवरों को निशाना बना रहे हैं। एक ही दिन में दो लूट के मामले सामने आये हैं। पहला मामला विश्वकर्मा चौक पर मेवात के ट्रक ड्राइवर से लूट का है, ट्रक चालक पर हमला कर बदमाश नकदी लूटकर ले गए। तो दूसरा कलानौर के पास 152डी का है। दोनों ही वारदातों में बाइक सवार युवकों ने चाक़ू के बल पर लूट को अंजाम दिया है। रोहतक पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पानी मांगने के बहाने से की लूट
शहर के विश्वकर्मा चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने मेवात के टुक चालक से 4800 रुपये छीन लिए। चालक ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दूसरा बाइक छोड़कर फरार हो गया। पकड़ा गया युवक डोभ गांव का रहने वाला है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक सहरुन निवासी गांव लाहावास जिला नूंह ने बताया कि वह सोमवार रात को ट्रक लेकर अहमदाबाद से रोहतक आया था। विश्वकर्मा चौक के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके सो गया। रात को दो युवक आए और उसने पानी पीने के बहाने जगाया। उसने दोनों की पानी पिला दिया। इसके बाद गाड़ी से उतरकर पानी की बोतल भरने गया तो युवकों ने दबोच लिया और जबरदस्ती जेब से 4800 रुपये निकाल कर ले गए।
शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। अपने को घिर देख बदमाश मौके से भागने लगे तो ट्रक चालक ने एक युवक को दबोच लिया। दूसरा बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन दूसरे बदमाश का कहीं पता नहीं चला। पकड़े गए युवक की पहचान डोभ निवासी विकास के रूप में हुई। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
चाकू दिखाकर 2500 रुपये की नकदी लूटी
दूसरा मामला कलानौर में 152 डी पर हुआ है जब बाइक सवार युवक ट्रक चालक को चाकू दिखाकर 2500 रुपये की नकदी लूटकर ले गया। बोला, तेरी बजह से बाइक को शीशा टूट गया। पैसे नहीं दिए तो पेट में चाकू मार देगा। इस संबंध में कलानौर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के रतनगढ़, जिला चुरू निवासी भरत सारण ने बताया कि उसने खुद का ट्रक ले रखा है। रात को ट्रक में पशु आहार भरकर राई सोनीपत से बीकानेर के लिए चला था।
शाम करीब पौने सात बजे 152 डी पुल पार करके गोल चक्कर से थोड़ा आगे पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल सवार आया। उसे धमकाते हुए कहा कि ट्रक के कारण बाइक का शीशा टूट गया, पैसे देने होंगे। मना करने पर बाइक से चाकू निकाल कर लाया। उसने डर के मारे जेब से पर्स निकाला तो आरोपी पर्स ही छीनकर ले गया। पर्स में ढाई हजार रुपये की नकदी थी। कलानौर थाना प्रभारी देशराज का कहना है कि आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
मदीना अनाज मंडी से 54 कट्टे गेहूं चोरी
मंडियों में गेंहू की आवक बढ़ते ही चोरी के मामले भी बढ़ गए हैं। मदीना गांव की अनाज मंडी से 54 गेहूं के कट्टे चोरी हो गए हैं। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मदीना गांव निवासी सतीश कुमार ने बताया कि वह गेहूं व्यापारी है और गांव की मंडी में 250 कट्टे गेहूं खरीदकर रखा था। सुबह कट्टों की गिनती की तो 54 कट्टे कम मिले। रात को चोर गाड़ी में लोड करके ले गए हैं। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।