फतेहाबाद : देवेंद्र बबली का फतेहाबाद के जाखल में जमकर विरोध हुआ। धरनारत किसानों को जैसे ही बबली के जाखल आने की सूचना मिली तो उन्होंने रास्ते पर डेरा डाल लिया। किसानों द्वारा घेराव किए जाने की सूचना पाकर बबली दूर उतरकर पैदल ही कार्यक्रम की तरफ रवाना हो गए। उनकी किसानों के साथ बहस भी हुई।
वहीं किसानों ने एक समर्थक की पुलिस सुरक्षा के बीच पिटाई कर डाली। उधर बबली के कार्यक्रम स्थल पर भी किसान पहुंचे और वहां मंच के सामने नारेबाजी कर दी।
बता दें कि पीएम नरेंद्र द्वारा रेलवे को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम का जाखल में लाइव प्रसारण होना था। जिसमें भाग लेने के लिए मंत्री बबली टोहाना से जाखल पहुंचे थे। किसान यूनियन को बबली के जाखल आने की सूचना मिली तो उन्होंने जाखल के पटवार भवन के पास रास्ता पर घेराबंदी शुरू कर दी। जिसके बाद जब बबली वहां पहुंचे तो किसानों ने उनका जमकर विरोध किया।
कार्यक्रम के बाद देवेंद्र बबली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज 85 हजार करोड़ रेल परियोजनाओं का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन शिलान्यास किया है। कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर किसानी व किसानों को बदनाम कर रहे हैं। इस तरह की घटिया राजनीति कुछ लोग करते हैं।