Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणाफतेहाबाद में जिला कल्याण अधिकारी 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

फतेहाबाद में जिला कल्याण अधिकारी 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम द्वारा फतेहाबाद जिला में कार्यरत जिला कल्याण अधिकारी लालचंद को 40000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग रविंद्र सिंह नामक निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही थी।

 एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की।  आरोपी जिला कल्याण अधिकारी लालचंद द्वारा सरकारी योजना ‘अंतरजातीय विवाह शगुन योजना ‘ का लाभ शिकायतकर्ता  को देने के बदले में 50 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से ₹10000 की राशि आरोपी द्वारा 7 मार्च को रविंद्र सिंह नामक निजी व्यक्ति के माध्यम से पहले ही ली जा चुकी थी। इसके बाद रिश्वत की 40 हज़ार रुपए की शेष राशि की मांग आरोपी द्वारा की गई जिसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ हिसार के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular