Tuesday, May 7, 2024
Homeदिल्लीकिसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने दिल्ली कूच को लेकर किया बड़ा...

किसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने दिल्ली कूच को लेकर किया बड़ा खुलासा ,कहा -दिल्ली जाने पर …..

- Advertisment -
- Advertisment -

भारत। किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिए गए ‘भारत बंद’ की अपील पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। टिकैत ने कहा, हम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना है, टिकैत ने कहा, ‘शनिवार को सिसौली (मुजफ्फरनगर) में एक मासिक पंचायत है, उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे।

राकेश टिकैत बोले- हम एमएसपी पर कानून
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार डरा धमकाकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है। हम एमएसपी पर कानून चाहते हैं। अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो आंदोलन और बढ़ेगा। टिकैत ने सरकार और उद्योगपतियों के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया।

शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में झड़प
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, इसमें प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले बुधवार को भी शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। इससे किसानों में अफरा तफरी मच गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular