Rohtak News : पंजाब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में रोहतक में शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसान मकडौली टोल पर एकत्रित हुए सरकार का जमकर विरोध किया।
इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसान पहुंचे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।
किसानों ने खनौरी और शम्भू बार्डर से किसानों को हटाए जाने और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित अन्य किसानों को हिरासत में लेने का विरोध का किया। इस दाैरान उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।