Tuesday, January 7, 2025
Homeहरियाणायुवाओं के महाकुंभ में हरियाणा के नामी गायक कलाकार देंगे दमदार प्रस्तुतियां

युवाओं के महाकुंभ में हरियाणा के नामी गायक कलाकार देंगे दमदार प्रस्तुतियां

  • शिवा चौधरी, एमडी देशी रॉकस्टार के साथ सुभाष फौजी दिखायेंगे अपनी आवाज का जादू
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री सांस्कृतिक संध्या में हिस्सा लेते हुए कलाकारों व विद्यार्थियों देंगे प्रोत्साहन

Haryana News : पलवल की धरती हरियाणवी कला एवं संस्कृति से जगमगाने जा रही है। जी हां, युवाओं के महाकुंभ में हरियाणा के नामी गायक कलाकार हिस्सा लेकर अपनी जादुई स्वरलहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके लिए विशेष तौर पर राज्य युवा महोत्सव के अंतर्गत 4 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दूधौला में 3 से 5 जनवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। युवा महोत्सव के तहत 4 जनवरी को सुभाषचंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जो कि महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी। सांस्कृतिक संध्या के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में युवा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री हरियाणा रू-ब-रू होंगे।

सांस्कृतिक संध्या को महकाने के लिए बेहतरीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से शिवा चौधरी का नाम शामिल है। साथ में एमडी देशी रॉकस्टार और सुभाष फौजी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा महोत्सव के प्रतिभागी युवाओं की भी दमदार प्रस्तुति होगी। हरियाणवी संस्कृति को समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां होंगी, जिन्हें देखने के लिए पलवलवासियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम के संयोजन में प्रमुख नाम खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम स्वयं प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि राज्य युवा महोत्सव में प्रदेशभर के युवा छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। यह वे विद्यार्थी हैं जिन्होंने जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिलों की चयनित टीमों को अब प्रदेश स्तरीय महोत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है। हरियाणवी समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियों से युवा महोत्सव महक उठेगा। नि:संदेह यह आयोजन हरियाणवी संस्कृति को और मजबूती प्रदान करेगा, जिससे युवा विद्यार्थियों को प्रदेश की कला व संस्कृति को जानने-समझने के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular