चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा क्षेत्र में नेशनल हाइवे 334 बी पर फर्जी आरटीए बनकर वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को चरखी दादरी अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बाढ़ड़ा थाना पुलिस को झज्जर जिले के गांवकबलाना निवासी व्यक्ति प्रवीण ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसके पास दो कैंटर हैं। जिनमें वह लोहारू और पिलानी ओर से सरसों का तूड़ा भरकर झज्जर में ईंट भट्ठों पर सप्लाई करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी पर बिहार निवासी लक्ष्मण को ड्राइवर रखा है।
उसने बताया कि बीते 4-5 अप्रैल की रात को लक्ष्मण गाड़ी लेकर आ रहा था। उसी दौरान नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव भांडवा नहर के समीप एक बोलेरो गाड़ी चालक ने गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर जबरदस्ती कैंटर को रुकवा लिया और चालक लक्ष्मण से कहा कि वह आरटीए स्टाफ से है और चालान करेगा। आगे उसने कहा कि अगर चालान नहीं चाहते तो 10 हजार रुपये दे दो। जिसके बाद ड्राइवर ने प्रवीण के पास फोन किया और पूरी बात बताई। जिसके बाद वह दस हजार रुपये देकर चला गया।
उसने बताया कि उसके बाद 7-8 अप्रैल की रात को वहीं गाड़ी, वहीं व्यक्ति उसी स्थान पर दोबारा मिला और गाड़ी रुकवाकर कहा कि 15 हजार महीने के देकर एंट्री करवा लो उसके बाद दोबारा रुपए नहीं लगेंगे। ड्राइवर लक्ष्मण ने दोबारा मालिक प्रवीण के पास फोन कर पूरी बात बताई तो उसने कहा कि 10 हजार रुपए देकर मामला निपटा लो।
प्रवीण ने बताया कि बाद में उसने अपने स्तर पर साथी गाड़ी वालों व दूसरे लोगों से तसल्ली की तो पता चला कि गांव हंसावास कलां निवासी एक व्यक्ति नकली आरटीए बनकर वाहन ड्राइवरों को डरा धमकाकर व चालान का डर दिखाकर अवैध वसूली करता है। उसने बताया कि 11 व 12 अप्रैल की रात को वहीं व्यक्ति बाढ़ड़ा-लोहारू के बीच टोल पर खड़ा था और उसकी गाड़ी को रुकवा लिया था। लेकिन उसी दौरान वहां से पुलिस की एक गाड़ी गुजरी तो वह अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। प्रवीण ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
अब थाना बाढडा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान हंसावास कलां निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया ।