रोहतक। रोहतक में लगातार रंगदारी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बदमाश वाट्सएप कॉल कर लोगों से लाखों-करोड़ों की रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं। रंगदारी मांगने के मामले में अक्सर बिश्नोई, बॉक्सर, भारती और अन्य गैंग के नाम सामने आते रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में चार मामले सामने आए हैं। फर्नीचर विक्रेता से जहां 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।
देव हिंदू मंच के अध्यक्ष और भीम स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक से पूर्व 2 अगस्त को आइसक्रीम फैक्ट्री के वरिष्ठ अधीक्षक से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी। पुलिस जांच कर फोन पर रंगदारी मांगने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि अब जिले के दो लोगों के पास रंगदारी के धमकी भरे फोन आने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिफ्तार कर लिया जाएगा।
देव हिंदू मंच के अध्यक्ष और भीम स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक दलजीत को वाट्सएप पर धमकी दी गई जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि मैं बिश्नोई गैंग का आदमी बोल रहा हूं, जो लेटर तुझे लिखा था। आपने अभी तक रंगदारी नहीं दी। 50 लाख दे दो या फिर आपका मर्डर तय है। यह धमकी दलजीत को फोन पर एक अगस्त की शाम को दी गई थी।
इससे पूर्व फरवरी में देव हिंदू मंच के अध्यक्ष के घर एक पत्र मिला था, जिसमें 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं है। दोबारा रंगदारी मांगने के बाद पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। सेक्टर-1 निवासी दलजीत ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। छह महीने में दूसरी बार मिली धमकी मिलने के बाद पीड़ित को अब अपनी जान का खतरा भी सताने लगा है।
वहीँ गांव रिठाल फौगाट निवासी सूरज प्रकाश उर्फ भीम ने बताया कि वह भीम स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन करता है। अकादमी में कुश्ती और बॉक्सिंग का खिलाड़ियों को अभ्यास कराता है। 25 जुलाई की रात उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ ही 26 जुलाई की सुबह 11:53 बजे व्हाट्सअप पर फिर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने रुपए की मांग की।
धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए तो एक सप्ताह में झटका दे दिया जाएगा। इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ ही थाना सदर पुलिस दी। पीड़ित का कहना है कि उसके मोबाइल फोन के व्हाट्सअप पर प्रतिदिन कॉल आ रही हैं। कॉल रिसीव नहीं किया है। धमकी के बाद से पीड़ित दहशत में है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।