Rohtak News : रोहतक के सांपला क्षेत्र में मंगलवार देर रात को हुई मुठभेड़ में शूटर अमन उर्फ काकू पुलिस की गोलियों से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात एसआई मनोज के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भाऊ गैंग का शूटर अमन सांपला-बेरी रोड पर आउटर बाईपास पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस जैसे ही पहुंची तो अमन ने गाड़ी पर फायर कर दिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर अमन उर्फ काकू को पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक अस्पताल सांपला में दाखिल कराया गया जहां से पीजीआई रोहतक के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि अमन रिटौली गांव का रहने वाला है। वह गैंगस्टर भाऊ गैंग का शार्प शूटर है। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए कातिलाना हमले में फरार चल रहा था। इस हमले में PSO संजीव कुमार को कई गोलियां लगी थी।

