रोहतक : गोहाना आउटर बाईपास के पास जींद रोड पर सीआईए-2 और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पहचान लाखन माजरा खंड के गांव खरेंटी निवासी अमन उर्फ बाज के व पोलंगी निवासी पुरु उर्फ भोलू के रूप हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात करीब 12:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि महम शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मामले में वांछित 19 वर्षीय अमन उर्फ बाज गोहाना आउटर बाईपास के जींद रोड पर साथी पोलंगी निवासी 22 वर्षीय पुरु उर्फ भोलू के साथ है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो दोनों पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन उर्फ बाज के कूल्हे व पुरु उर्फ भोलू के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीजीआई में दाखिल करवाया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।