Saturday, August 30, 2025
Homeमध्य प्रदेश2 जून को इंदौर में लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं...

2 जून को इंदौर में लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को मिलेगी नौकरी

Rojgar mela Indore: प्रशासन के द्वारा इंदौर में 2 जून को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों को नौकरी दिलवाने के लिए इंदौर में रोजगार मेले को आयोजित किया जा रहा है. 2 जून 2025 को  सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नंदानगर, इंदौर में रोजगार मेला आयोजित होगा. मेले के दौरान निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 500 युवाओं को नौकरी मिलेगी. इस संयुक्त रोजगार मेले को  जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं जिला उद्योग केन्द्र, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा.

Rojgar mela Indore: मेले में शामिल होगी प्रतिष्ठित कंपनियां 

उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में बालाजी वेपर्स, रूपरंग स्टोर्स, श्याम टाटा मोटर्स, शैफाली बिजनेस, मेडपप्स, बी-एबल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 500 खाली पदों के लिए प्रारंभिक चयन करेंगी. कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

जानिए कितना होना चाहिए योग्यता का पैमाना 

इस मेले में 18 साल से 40 साल के युवा शामिल हो सकते हैं. युवाओं के पास हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा या तकनीकी योग्यता (जैसे आईटीआई) होनी चाहिए. अभियर्थियों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार हेतु ऋण प्रक्रिया की जानकारी एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा.
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभियर्थी  सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडेटा की प्रतियां, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां लेकर जायें.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular