नई दिल्ली। यूट्यूबर और ‘बिग बॉस OTT 2’ के विनर रहे एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सांप और उसके जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। इसके बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह अभी जेल में बंद हैं। अब एल्विश यादव पर नारकोटिक ड्रग का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन पर NDPS Act के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। एल्विश यादव के पास न सिर्फ गांजा मिला, बल्कि उन पर ड्रग्स खरीदने और उसके फाइनेसिंग में मदद करने का भी आरोप है। एक तरफ जहां एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस का शिकंजा कसा है, वहीं दूसरी ओर अपडेट है कि गुरुग्राम पुलिस भी एल्विश यादव को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।
मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आपको बता दें कि अब एल्विश जेल में हैं और फैमिली को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में एल्विश की मां का दिल पूरी तरह से टूट चुका है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश की मां कैसे अपने बच्चे के लिए रो रही हैं। इधर, एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कृति मेहरा ने एल्विश के जेल जाने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें, एल्विश और कृति मिलकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थे और दोनों एक-दूजे को डेट भी करते थे। हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो चुका हैं, लेकिन एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड अभी भी उनको सपोर्ट कर रही हैं। कृति ने अपने पोस्ट में लिखा है, पत्थर में भगवान है, लेकिन इंसान में इंसान नहीं हैं’।दूसरे पोस्ट में वह लिखती हैं, कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं’।
एल्विश के माता-पिता बोले- हमारा बेटा निर्दोष है
उधर, एल्विश यादव के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटा निर्दोष है। इधर, एल्विश के जेल जाने से उनके फैंस और घर में गम का माहौल है। एल्विश की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है। एल्विश के पिता ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है। उसे पुलिस ने नोटिस देकर बयान दर्ज करने को बुलाया था, और फिर गिरफ्तार कर लिया। मुझे अपने बच्चे की परवरिश पर गर्व है। मैं हर जन्म में उसका पिता बनना चाहूंगा।’ दूसरी तरफ एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है। वहीं, एल्विश ने जेल में दो रातें बिता ली हैं। एल्विश को जेल में ना तो नींद आ रही है और ना ही कुछ ढंग का खा रहे हैं।
गुरुग्राम पुलिस लेगी रिमांड पर
अब गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को प्रोटेक्शन रिमांड में लेने की प्लानिंग कर रही है। वह मिलेनियम सिटी के सेक्टर 53 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके अलावा एल्विश यादव पर पहले से ही एक केस दर्ज है। वह एक यूट्यूबर को पीटने के कारण निशाने पर हैं।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने मिलेनियम सिटी के एक मॉल में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट की थीं। हालांकि इस मुद्दे को बाद में एल्विश यादव और सागर ठाकुर ने आपस में मिलकर सुलझा लिया था। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी थी। साथ ही लाइव सेशन में सागर ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने किसी के उकसाने पर एल्विश यादव को टारगेट किया, जिसके कारण एल्विश ने उन्हें बुरी तरह पीटा था।
एल्विश यादव पर लगीं NDPS Act की ये धाराएं
उधर, एल्विश यादव पर NDPS Act की 8/20, सेक्शन 27 NDPS, सेक्शन 30 NDPS और NDPS 27A जैसी धाराएं लगाई गई हैं। इनके तहत किसी व्यक्ति का नारकोटिक ड्रग इस्तेमाल करना, ड्रग की खरीद-फरोख्त और उसमें पैसे लगाना और ड्रग कैसे कंज्यूम करना है उसकी प्लानिंग करने, जैसे अपराध शामिल हैं। NDPS का मतलब है- नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट।