Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकउज्जवला-2 स्कीम में पात्र परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन, गैस एजेंसी...

उज्जवला-2 स्कीम में पात्र परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन, गैस एजेंसी पर करें आवेदन

- Advertisment -

- स्कीम के तहत देशभर में दिए जाएंगे 75 लाख कनेक्शन- भरे हुए गैस सिलेंडर के अलावा मिलेगा चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप व पासबुक- पात्र महिलाएं नजदीकी गैस एजेंसी पर करें आवेदन

- Advertisment -

रोहतक। उज्जवला-2 स्कीम के तहत जिला के पात्र परिवारों को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इस संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने नवगठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने उज्जवला 2.0 स्कीम के तहत देशभर में 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना पर आने वाला खर्च पूरी तरीके से केंद्र सरकार उठाएगी। योजना के तहत पात्र परिवार को भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाइप, गैस पासबुक तथा दो बर्नर वाला चूल्हा भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि पात्र परिवार योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीक गैस एजेंसी पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना की पात्रता का जिक्र करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। इन महिलाओं के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर एलपीजी का कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पात्र परिवार में ट्रैक्टर के अलावा दोपहिया, तिपहिया अथवा चार पहिया वाहन नहीं होने चाहिए।

घर के तीन से ज्यादा कमरे पक्के नहीं होने चाहिए। आवेदक सरकारी कर्मचारी ना हो। उसके घर में लैंडलाइन फोन व फ्रिज भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य की आय 10 हजार रुपये मासिक से ज्यादा न हो और उनके पास ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि भी नहीं होनी चाहिए। इन सभी शर्तों को पूरा करने वाली महिला उज्ज्वला-2 योजना के तहत अपना आवेदन कर सकती है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार ने उज्ज्वला दो योजना के तहत देशभर में 75 लाख कनेक्शन मुफ्त देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने जिला के पात्र परिवारों का आह्वान किया है कि योजना का लाभ उठाने के लिए वह अपने नजदीक गैस एजेंसी पर जाकर आवेदन करें। बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय, जिला राजस्व अधिकारी चंद्र मोहन बिश्नोई, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंदर सिंह, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के आयुष गर्ग व भारत पेट्रोल कारपोरेशन के राहुल चंदेल आदि मौजूद थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular