Sunday, May 5, 2024
Homeदिल्लीचुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषणों पर नोटिस...

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषणों पर नोटिस जारी किया, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब

- Advertisment -
- Advertisment -

Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है। भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के वरिष्ठ नेताओं पर धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने के आरोप लगाए हैं।

चुनाव आयोग ने ये नोटिस कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयान पर जवाब मांगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वह देश की संपत्ति को घुपैठिए और जिनके अधिक बच्चे हैं उनके बीच बांट सकती है। कांग्रेस का कहना था कि पीएम का यह बयान धार्मिक, जातिगत, सामुदायिक और भाषा के अधार पर नफरत फैलाने वाला है इसी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मसले पर एक्शन लेने की मांग की थी। वहीं भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश में गरीबी बढ़ने का झूठा दावा करने का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

वहीं निर्वाचन आयोग ने इस मामले में जनप्रतिनिधित्व कानून के सेक्शन 77 का इस्तेमाल करते हुए स्टार प्रचारकों के विवादित बयानों के लिए पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular