Friday, September 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकमकान से साढ़े आठ तोला सोना व चांदी की अंगूठी चोरी, केस...

मकान से साढ़े आठ तोला सोना व चांदी की अंगूठी चोरी, केस दर्ज

गरिमा टाइम्स न्यूज

रोहतक। परिवार किसी अन्य के मकान में गया और पीछे से चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सभी ज्वैलर्स निकाल लिए। परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्हें मकान का ताला टूटा हुआ मिला और अलमारी से सामान गायब मिला। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाढ़ौत गांव निवासी राजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिवार वाले व मै अपने परिवार में रणबीर के घर पर गए हुए थे। वापिस आकर देखा तो हमारे मकान मे स्टोर का दरवाजा खुला हुआ था तथा स्टोर मे रखी लोहे की अलमारी मे सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली थी जो हमने अपने सामान को चैक किया तो हमारे घर से एक गले का सोने का सैट ( करीब 2 तोला ) , 2 जोडी (चार कंगन सोने के 6 तोले के , ) एक जोडी कानो के बालिंयाँ (आधा तोला सोना ),दो अंगुठी सोने की (एक-एक तोला ) तथा एक चांदी की अंगूठी चोरी पाई गई। पुलिस ने मौके का मुआवना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular