रोहतक पुलिस की टीम ने ई-रिक्शा चोरी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि नरवाना निवासी विक्रम की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 जनवरी 2025 को विक्रम पीजीआईएमएस रोहतक मे आया हुआ था। विक्रम अपनी ई-रिक्शा को ट्रामा सेंटर मे खडी कर वार्ड मे चला गया। वापस आने पर विक्रम को अपनी ई रिक्शा नहीं मिली।
मामले की जांच स.उप.नि रामेहर द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान दिनांक 11.फरवरी को आरोपी सुशील पुत्र पाला राम निवासी भल्लोर जिला पानीपत व बहादुर पुत्र प्रेम निवासी धामड को गिरफ़्तार किया गया है।