Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणापंचकूला में खुली प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी : DGP बोले- प्रतियोगी परीक्षाओं...

पंचकूला में खुली प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी : DGP बोले- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को होगा लाभ 

पंचकूला पुलिस लाइन में प्रदेश की तीसरी सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की गई। इस ई-लाइब्रेरी को हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में तैयार किया गया है। इसका उद्घाटन स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार ने किया। इस मौके पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर  और उनके साथ पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बता दें कि अब तक हरियाणा के सोनीपत व करनाल जिला में ई-लाइब्रेरी पहले ही स्थापित की जा चुकी है और शेष लाइब्रेरी इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

वहीं इस मौके पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिला में ई-लाईब्रेरी खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ई-लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा और यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्य सामाग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। ई-लाईब्रेरी में 25 हजार से अधिक ई-बुक्स उपलब्ध करवाई गई हैं ।

इस माैके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा उषा तलवार ने ई-लाइब्रेरी प्रांगण में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उषा तलवार ने स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने पर पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular