Wednesday, February 12, 2025
Homeशिक्षाडॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए अप्लाई करें विद्यार्थी, आवेदन करने...

डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए अप्लाई करें विद्यार्थी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित

डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए उत्तीर्ण हुए दसवीं कक्षा के सभी वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक-ए) एवं (ब्लॉक-बी) और अन्य सभी समुदाय के विद्यार्थी व 12वीं तथा स्नातक के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं, जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भरे गए आवेदन पत्रों में काफी मात्रा में ऐसे आवेदन है, जिनके दस्तावेज स्कीम की हिदायत अनुसार पूर्ण नहीं करवाए गए हैं, जिसके कारण उनके आवेदन पत्र लंबित हैं। वे सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने दस्तावेज पूर्ण करवाकर स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी छात्र एवं छात्राएं जिनके दस्तावेज अभी तक पूर्ण नहीं करवाए गए हैं, वे शीघ्र अति शीघ्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाएं ताकि उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। अधिक जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर में स्थित जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular