Thursday, November 14, 2024
Homeहरियाणारोहतकपीजीआई के डाॅक्टर बोले- कैंसर से डरे नहीं, शुरुआती लक्षणों को...

पीजीआई के डाॅक्टर बोले- कैंसर से डरे नहीं, शुरुआती लक्षणों को पहचानें

Rohtak News : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को क्षेत्रीय कैंसर विभाग पीजीआइएमएस में एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ वूमेन की पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर लक्ष्मी दलाल व कैंसर रोग विभाग अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान द्वारा रिब्बन काटकर किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सकों व आमजन को संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आज जो यह है प्रदर्शनी आयोजित की गई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगाए गए पोस्टरों को देखकर कैंसर रोगियों और आमजन ने भी इस मुहिम को सराहा और वह कैंसर की भिन्न भिन्न जानकारी से अवगत हुए और इस जानकारी को अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ भी सांझा किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ लक्ष्मी दलाल ने कहा कि अब कैंसर से डरने का समय नहीं बल्कि समय रहते इसके लक्षणों का पता करके इसका इलाज करने का है।

चिकित्सा जगत में नवीनतम आई तकनीकों से अधिकतर प्रकार के कैंसर को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर चौहान की टीम जो यह आमजन को जागरूक करने का अभियान चला रही है वह काबिले तारीफ है।

डॉ राकेश धनकड़ ने बताया कि हमें कैंसर के लक्षणों की पहचान होनी चाहिए और क्वालिफाइड डॉक्टर से ही परामर्श करना चाहिए क्योंकि नीम हकीम कैंसर को बढ़ा सकते हैं , इसलिए हमें भ्रमित विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए और अच्छे अस्पताल में अपना इलाज कराना चाहिए। इस अवसर पर कैंसर विभाग के डॉक्टर राकेश धनखड़ ,डॉ राजीव अत्री ,डॉक्टर परमजीत कौर, डॉ अभिषेक सोनी ,डॉक्टर शैली, डॉक्टर बलजीत अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular