Tuesday, December 10, 2024
HomeहरियाणारोहतकDAP किल्लत : सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- पर्याप्त खाद होने के झूठे...

DAP किल्लत : सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे कर रही सरकार, किसान तरस रहे

रोहतक : सांसद दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को रोहतक में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान वे पूर्वांचल एकता सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश भर में खाद किल्लत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है।

सरकार पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे कर रही है। जबकि सच्चाई ये है कि खाद के लिए लम्बी–लम्बी लाइनें लगी हुई है और कई जगहों पर किसानों के साथ मारा-मारी की ख़बरें भी आ रही हैं। एक तरफ सरकार कह रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है जबकि किसान एक-एक बैग खाद के लिए तरस रहे हैं और धक्का-मुक्की, हाथापाई और लाठीचार्ज के शिकार हो रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि अगर खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है तो किसानों को मिल क्यों नहीं रही? दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार झूठे दावे करने की बजाय किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराए। समय पर खाद किसानों का हक है।

उन्होंने किलोई हलके के गांव असन, कलानौर हलके के गांव बलियाना, रोहतक के पारा मोहल्ला, शीतल नगर, गाँव गुढान आदि में लोगों से मुलाक़ात की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हर फसली सीजन में यही कहानी दोहराई जाती है। किसानों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे, कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता है। प्रदेशभर में खाद किल्लत से किसान त्रस्त हैं। सरकार के निकम्मेपन की वजह से किसानों को खाद के लिए कतारों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। वे अपने परिवार, बच्चों के साथ रात-रात भर खाद के लिए लाइनों में लग रहे हैं फिर भी उन्हें जरुरत भर की खाद नहीं मिल रही है। सरकार बताए कि किसान अगली फसल की बुआई करे या खाद के लिए लाइन लगाए। उन्होंने कहा बुआई के टाइम पूरी खाद नहीं, कटाई के टाइम पूरी खरीद नहीं। खरीद के टाइम किसान को MSP नहीं। किसान इस बात से दुःखी है कि पर्याप्त खाद नहीं मिली तो उसकी फसल का क्या होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular