Friday, May 3, 2024
Homeधर्मचैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

- Advertisment -
- Advertisment -

9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा को प्रसन्न के लिए लोग नवरात्रि पर अलग-अलग उपाय करते हैं.

आइए जानते हैं नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए-

  • नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका है कि नवरात्रि के पहले दिन पूजा स्थान पर मां दुर्गा, लक्ष्मी और मां सरस्वती की तस्वीरों की स्थापना करें. अब इन्हें फूलों से सजाकर विधिपूर्वक इनका पूजन करें.
  • नवरात्रि के इन नौ दिनों तक माता का व्रत रखने से माता रानी की कृपा जल्द मिलती है. यदि यह संभव न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास जरूर करें. ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.
  • इन नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योति जरूर जलानी चाहिए. नवरात्रि में अधिक से अधिक मां के नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप करना उत्तम रहता है. इसके अतिरिक्त इन 9 दिनों में दुर्गा सप्तशती के पाठ जरूर करना चाहिए. इससे उत्तम परिणाम की प्राप्ति होती है.
  • बता दें कि मां दुर्गा की पूजा में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना चाहिए. दुर्गा मां की पूजा खत्म होने के बाद इस आसन को प्रणाम करें और इसे लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दें.
  • मां दुर्गा की पूजा में  लाल वस्त्र पहनने के साथ माथे पर लाल रंग का तिलक भी लगाना चाहिए. नवरात्रि में लाल रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से माता रानी की शीघ्र कृपा होती है.
  • मां दुर्गा को नवरात्रि में सुबह के वक्त शहद मिला दूध अर्पित करें. पूजन के बाद इसे ग्रहण करने से आत्मा और शरीर को बल की प्राप्ति होती है. माता रानी को प्रसन्न करने का यह एक उत्तम उपाय है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में मनाया गया बीजेपी स्थापना दिवस

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular