Thursday, November 14, 2024
Homeहरियाणारोहतकदिनेश की हत्या का मामला : रोहतक पुलिस ने आरोपी को 3...

दिनेश की हत्या का मामला : रोहतक पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लिया, पढ़ें-पूरा मामला

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने निडाना निवासी दिनेश की हत्या की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

उप पुलिस अधीक्षक महम सन्दीप सिंह ने बताया कि दिनांक 10 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की निडाना मे हरिजन चौपाल के पास दिनेश को चाकू मारने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक़े पर पहुंच कर जांच शुरू की। दिनेश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पीजीआईएमएस ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा दिनेश को मृत घोषित किया गया। मृतक युवक की पहचान दिनेश पुत्र हरिपाल निवासी निडाना के रुप में हुई।

दिनेश के भाई प्रदीप की शिकायत के आधार पर थाना बहुअकबरपुर मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनेश नहर विभाग दादरी मे नौकरी करता था। 10 नवंबर 2024 को प्रदीप रात करीब 7:30 बजे प्रदीप गांव से हरिजन चौपाल की तरफ आ रहा था। प्रदीप ने देखा कि विष्षु, विष्णु के दोनों लडके, पत्नी, मुकेश, मुकेश के दोनों लडके, सोनू, सुनील, प्रदीप पुरानी रंजिश रखते हुए दिनेश का रास्ता रोक लिया। विष्णु ने अपने हाथ में लिए हुए छुरे से दिनेश की छाती पर वार किया व चोटे मारी। चोट लगने के बाद सभी मौके से फरार हो गये। प्रदीप अपने भाई को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर दाखिल कराया गया। जंहा डॉक्टरों की टीम द्वारा दिनेश को मृत घोषित कर दिया गया।
जांच  के दौरान 12 नवंबर 2024 को सीआईए-1 स्टाफ व थाना बहु अकबरपुर की टीम द्वारा छापेमारी करते हुए आरोपी विष्णु पुत्र रघुबीर निवासी निडाना को गिरफ्तार किया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular