Friday, April 26, 2024
Homeहरियाणारेवाड़ी में जीवड़ा-गुडाना पर लगाया गया टोल प्लाजा होगा बंद: डिप्टी सीएम...

रेवाड़ी में जीवड़ा-गुडाना पर लगाया गया टोल प्लाजा होगा बंद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने  रेवाड़ी में जीवाड़ा-गुड़ाना टोल प्लाजा को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि 1 मार्च से कोसली विधानसभा क्षेत्र के जीवड़ा-गुडाना (हैली मंडी-पल्हावास) रोड पर लगाए गए टोल प्लाजा को  बंद कर दिया जाएगा और सुबाना-कोसली-नाह-कनीना रोड पर लगाए गए टोल के लिए समीक्षा करवा कर निर्णय लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया टोल प्लाजा की संख्या है 12

बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में एक सदस्य के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों पर स्थित वाणिज्य टोल प्लाजा की संख्या बारह है। श्री चौटाला ने बताया कि प्रदेश में राज्य राजमार्ग सात, प्रमुख जिला मार्ग तीन व अन्य जिला मार्ग दो हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव गुज्जरवास में राज्य राजमार्ग पर तथा गांव चौकी नंबर एक में जिला राजमार्ग पर कमर्शियल टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं।

टोल प्लाजा से सरकार को सालाना लगभग 1 लाख से अधिक का राजस्व 

श्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि  टीपी-53 रेवाड़ी जिले में किमी 69.00 पर ग्राम गुज्जरवास के पास सुबाना कोसली नाहर कनीना रोड (राज्य राजमार्ग-22) पर है। वर्तमान में, इस टोल प्लाजा से सरकार को सालाना लगभग 141.00 लाख रूपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि टीपी-54 रेवाड़ी जिले में किमी 9.500 पर जीवड़ा-गुडाना रोड (हैली मंडी – पल्हावास रोड पर है। वर्तमान में इस टोल प्लाजा से  हरियाणा सरकार को सालाना लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है।

फरवरी महीने में ही क्यों तेजी से बढ़ रही है गर्मी

https://garimatimes.in/surya-shani-yuti-impact-why-is-the-heat-increasing-rapidly-in-the-month-of-february-itself/

हरियाणा विधानसभा के तीसरे दिन डिप्टी सीएम ने ये घोषणा करते हुए कहा कि टीपी 54 रेवाड़ी जिले में 1 मार्च से जीवड़ा-गुडाना (हैली मंडी-पल्हावास) रोड पर लगाए गए टोल प्लाजा को  बंद कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड़ पर लगाए गए टोल की भी समीक्षा होगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular