Wednesday, May 31, 2023
Homeशिक्षाहरियाणा के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानिए कितनी बजे लगेगी...

हरियाणा के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानिए कितनी बजे लगेगी क्लास

Haryana School Time: हरियाणा के स्कूलों में टाईम टेबल में (Haryana School Time) परिवर्तन किया गया है। अब से स्कूलें  सुबह 8 बजे से खुलेगा और दोपहर 2 बजकर 30 पर बंद होगा।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है।

सुबह 8 बजे से खुलेंगे स्कूल (Haryana School Time)

विद्यालय शिक्षा निदेशलय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों , जिला मौलिक अधिकारियों को दिए गये आदेश पत्र में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि  23 फरवरी 2023 यानि की कल से  सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर ढ़ाई 2:30 बजे तक चलेंगे।  वहीं दोहरी शिफ्ट वालें स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी। पहली पाली में स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।

27 फरवरी से हरियाणा बोर्ड की परीक्षा

27 फरवरी से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली है। 10वीं और 12वीं का एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा  27 फरवरी, 2023 से 25 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 12वीं यानी वरिष्ठ या उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी, 2023 से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी।

रेवाड़ी में जीवड़ा-गुडाना पर लगाया गया टोल प्लाजा होगा बंद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

https://garimatimes.in/deputy-cm-dushyant-chautala-said-that-the-toll-plaza-imposed-on-jivda-gudana-in-rewari-will-be-closed/

इससे पहले हाल ही में हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HBSE ने 10वीं – 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए डेट शीट को संशोधित किया है। BSEH डेट शीट को कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए संशोधित किया गया है। जो छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत है।  वे ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाकर संशोधित डेट शीट देख सकते हैं।

दोपहर 12 बजे से शुरु होगी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। निर्धारित समय से देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र मे प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

 

RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular