Wednesday, July 3, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक से 10 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था दिल्ली का झपटमार, पुलिस...

रोहतक से 10 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था दिल्ली का झपटमार, पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पायी ज्वैलरी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लूट स्नेचिंग का आरोपी 10 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और रोहतक में लूट की 20 वारदातों को अंजाम दे चूका है। उसने इस दौरान स्नेचिंग कर 30 लाख से अधिक के आभूषण लूटे थे। आरोपी की पहचान दिल्ली शाहदरा के रहने वाले किशन उर्फ गौरव के रूप में हुई थी। आरोपी किशन पुलिस की गिरफ्त में तो फंसा, लेकिन पुलिस न तो लूटे गए आभूषणों को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर सकी और न ही नकदी मिली।

आरोपी किशन की गिरफ्तारी के बाद आभूषणों को बरामद करने की मांग को लेकर पीड़ित महिलाएं और उनके परिजन पुलिस अफसरों के चक्कर लगाकर तक चुके हैं और माल बरामद कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके। जबकि पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने दो दिन तक रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी। आरोपी से निशानदेही भी करवाई गई थी। इसके बावजूद पुलिस ज्वैलरी बरामद नहीं कर सकी।

दिल्ली शाहदरा के किशन को एवीटी स्टाफ ने 18 मई की रात उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह सेक्टर-1 की शिल्पा शर्मा व सेक्टर-4 की ममता शर्मा के गले से सोने की चेन तोड़कर भागा था। आरोपी को 19 मई को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया, ताकि पूछताछ कर लूटी गई चेनों को बरामद किया जा सके। रिमांड पर लिए गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की 20 वारदातों का खुलासा तो कर दिया, लेकिन एक भी लूट का माल बरामद नहीं कर सकी।

पकड़े गए आरोपी ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि वह रोहतक के सेक्टर एरिया में लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद दिल्ली के एक ज्वैलर्स के यहां सप्लाई करता था। इसका खुलासा पुलिस ने जांच के दौरान तो किया, लेकिन पुलिस उस ज्वैलर्स का भी पता नहीं लगा सकी जिसको वह लूट के आभूषण बेचा करता था।
एवीटी स्टाफ प्रभारी सतीश कादयान ने कहा कि रिमांड पर लिए गए किशन से पूछताछ की गई थी। महिलाओं से लूटी गई चेनों को बरामद करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही महिलाओं के आभूषणों को भी बरामद कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular