Saturday, January 17, 2026
Homeदिल्लीसुप्रीम कोर्ट से दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली 1 जून तक...

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली 1 जून तक अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal Interim Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।

ED की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की डिवीजन बेंच ने यह फैसला सुनाया है। साथ 2 जून को सरेंडर करने को कहा है। केजरीवाल की आज शाम तक दिहाड़ जेल से रिहाई हो सकती है। वहीं अंतरिम जमानत के दौरान केजरीवाल चुनाव प्रचार भी कर पाएंगे।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के उस अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें 4 जून को परिणाम घोषित होने तक अंतरिम जमानत देने की मांग की गई थी।

बता दें कि  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट में दिये गये हलफनामे में ईडी ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने का विरोध किया था। ईडी ने कहा था कि चुनाव प्रचार न तो मौलिक अधिकार है और न हीं यह संवैधानिक अधिकार है। ऐसे में यदि केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाती है तो यह गलत नजीर होगी।

RELATED NEWS

Most Popular