Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इसको लेकर अभी उनकी ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने ये जानकारी दी है। वे इस चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि मेरे लिए एक सीट महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हर एक सीट महत्वपूर्ण है। पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। मुझे 70 सीटों पर चुनाव लड़ना है।
अमित शाह से की थी मुलाकात
इसेस पहले बीजेपी और आप में वोटर लिस्ट को रार छिड़ी हुई है। केजरीवाल कई मर्तबा प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं। जबकि अवैध घुसपैठियों का आरोप लगाते हुए लगातार आम आदमी पार्टी को काउंटर कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बीजेपी ने अभी तक विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट फाइनल नहीं किए हैं।
अलका लांबा कालकाजी से लड़ेंगी चुनाव
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सिर्फ एक नाम का ही एलान किया गया है। पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है। बता दें, इस सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा होंगी।
The Central Election Committee has approved the candidature of Ms. @LambaAlka as Congress candidate to contest the forthcoming general election to the Legislative Assembly of Delhi from 51 – Kalkaji constituency. pic.twitter.com/GcNwTjtwvG
— Congress (@INCIndia) January 3, 2025