Tuesday, June 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक पर जानलेवा हमला, दोस्त को पैसे देने से किया...

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला, दोस्त को पैसे देने से किया था इंकार, 7 पर मामला दर्ज

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक युवक पर उसके कुछ दोस्तों ने उस समय हमला बोल दिया। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में सात को नामजद कर केस दर्ज किया। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। हमलावर ने कहा कि पैसे नहीं दिए थे आज देख क्या होता है फिर मारपीट करना शुरू किया। मामला पटेल नगर का है।

पटेल नगर के रहने वाले 17 वर्षीय युवक मयंक को उसके दोस्तों ने ही लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मंयक ने अर्बन अस्टेट थाने में दी शिकायत में बताया कि करीब 15-20 दिन पहले सचिन उर्फ सीना निवासी गांव बोहर व उसके साथियों ने उससे व उसके दोस्त से 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने सचिन को देने से मना कर दिया।

उसी बात का बदला लेने के लिए सचिन अपने साथियों के साथ मयंक को ढूंढ़ता रहा। इसी बीच देर शाम करीब पौने आठ बजे मयंक आनंद सिंह दांगी वाली गली दिल्ली रोड के नजदीक गली में एक हलवाई की दुकान पर बैठा था। तभी सचिन उर्फ सीना, शुभम दांगी निवासी सेक्टर तीन, ध्रुव राठी निवासी आर्य नगर, तुषार निवासी सुनारिया हाल में देव कॉलोनी रोहतक, टीपू उर्फ सुल्तान निवासी तेज कॉलोनी, हर्षित निवासी पटेल नगर व हार्दिक गिरधर सहित दो-तीन युवक आए।

उनमे से दो से तीन युवक हाथ में लाठी-डंडे लिए हुए आए थे। आते ही सचिन उर्फ सीना ने कहा कि तूने मुझे पैसे नहीं दिए, इसका तुझे आज मजा चखाता हूं। आरोपियों ने उसे पकड़कर लात, घुसे व डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ध्रुव राठी ने अपने हाथ में चाकू भी लिए हुए था। दुकान के पास में ही शराब का ठेका है, जहां सेल्समैन ने छुड़वाया और फिर मयंक भागकर ठेके में जाकर छिप गया। इसके बाद भी हमलावरों ने ठेके के अंदर घुसकर मारपीट की।

मारपीट से युवक मयंक के सिर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद मयंक को पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया। जब हमला की सूचना मिली तो काफी लोग एकत्रित हो गए और फिर हमलावर फरार हो गए। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सात युवकों के खिलाफ नामजद जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular