Rohtak News : रोहतक के माता दरवाजा स्थित एक पार्क में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव (Dead Body) पड़ा हुआ मिला है। घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया गया है। मृतक की पहचान रोहतक के गांव घिलौड़ नरेश (35 वर्षीय) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने माता दरवाजा स्थित एक पार्क में युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक नरेश कई दिनों से यहां घूम रहा था। आसपास के लोगों से पूछताछ में बताया कि उन्होंने नरेश को यहां पर घूमता हुआ देखा था। साथ ही नशे का आदि भी था। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नशे के कारण ही उसकी मौत हुई है। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं इस बारे में एसएचओ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का शव पार्क में पड़ा मिला है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक नरेश की मां बीरमती के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
