Monkey Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन कभी-कभी उनपर ये उल्टा ही पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां लड़की को बंदर के सामने रील बनाने के लिए डांस करना भारी पड़ गया जिसे वो कभी नहीं भूलेगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Monkey Video: बंदर ने खींचे लड़की के बाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की छत पर भोजपुरी गाने पर रील बना रही होती है, वहीं पर सामने एक बंदर बैठा होता है. अचानक से बंदर लड़की के बाल जोर से पकड़ लेता है और खींचने लगता है. दर्द से कराहती लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है और किसी तरह वहां से भागती है. जबकि वहीं बैठा दूसरा बंदर बैठ कर पूरी घटना को देख रहा होता है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं की दीदी के साथ तो बुरा हो गया रील भी नहीं बन पाया और बंदर ने हमला भी कर दिया.
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer: pic.twitter.com/IaPaHcHZ8w
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 1, 2025
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बंदर भाई, लड़की की एक्टिंग देखकर भड़क गया.” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “बंदर का गुस्सा किसी बॉस से भी ज्यादा खतरनाक है” एक दूसरे यूजर ने सलाह दी, “अब इस लड़की को बंदरों के साथ रील नहीं बनानी चाहिए.”
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer: pic.twitter.com/IaPaHcHZ8w
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 1, 2025