Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइबर ठगी का मामला, निवेश के नाम पर युवक से...

रोहतक में साइबर ठगी का मामला, निवेश के नाम पर युवक से ढाई लाख की धोखाधड़ी

- Advertisment -

रोहतक में टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर साइबर ठगों ने बाबरा मोहल्ला के एक युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की। इसके बाद निवेश के नाम पर 2 लाख 55 हजार रुपये पीड़ित से ठगे गए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाबरा मोहल्ले से भी एक युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की खबर है। यहां साइबर ठगों ने एक युवक को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश के नाम पर 2 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन में रविवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया। बाबरा मोहल्ला रोहतक निवासी अंकित गुप्ता के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया कि वह डिजनी स्टार से एचआर असिस्टेंट पारूल है। फिर साइबर ठग ने गूगल पर रिव्यू करने के लिए कहा।

पीड़ित युवक अंकित गुप्ता को हर रिव्यू पर 50 रुपये और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 3 हजार से 6 हजार रुपये रोजाना कमाने का झांसा दिया गया। इसके बाद साइबर ठग ने पीड़ित व्यक्ति अंकित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उस ग्रुप में कुल 154 सदस्य पहले से थे. जिसमें प्रत्येक सदस्य ने रिव्यू के काम की फोटो व काम के बदले मिले पैसे की फोटो डाली। इससे पीड़ित अंकित को यह विश्वास दिलाया गया कि यहां पर निवेश करने पर वापसी में अच्छी खासी राशि मिलेगी।

शुरुआत में उसने 2 हजार रुपये निवेश किए तो वापस 3300 रुपये दिए गए। इसके बाद टेलीग्राम के उस ग्रुप से निकालकर 54 सदस्यों वाले एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। शुरुआत में अंकित से 15 हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा जाता है। फिर कुल मिलाकर निवेश के नाम पर 2 लाख 55 हजार रुपये साइबर ठगों ने ले लिए। लेकिन वापसी में कुछ नहीं मिला।

अंकित गुप्ता ने कई बार अपनी निवेश की गई राशि वापस मांगी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और फिर उसे ग्रुप से निकाल दिया गया। अपने साथ धोखाधड़ी अहसास होने पर अंकित ने साइबर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि रोहतक में इन दिनों साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular