Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के बीपीएल क्वार्टरों में फलफूल रहे अपराध, अवैध शराब सहित दो...

रोहतक के बीपीएल क्वार्टरों में फलफूल रहे अपराध, अवैध शराब सहित दो काबू

रोहतक सनसिटी सेक्टर-34 में बने बीपीएल क्वार्टर से 25 पेटी शराब सहित दो आरोपी काबू , सोनीपत के युवक कर रहे थे अवैध कारोबार, आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

रोहतक। रोहतक के सनसिटी सेक्टर-34 में हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों की रिहायश के लिए बनाये गए बीपीएल क्वार्टर गरीबों के काम भले ही न आ रहे हो लेकिन अपराधियों के लिए स्वर्ग बने हुए हैं। आये दिन यहाँ से किसी न किसी रूप में अपराधी छिपे मिल जाते हैं। जुआ या सट्टे का कारोबार हो या नशे का अवैध धंधा करने वाले काफी समय से यहाँ सक्रिय है। कल पुलिस ने इन्ही बीपीएल क्वार्टर से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इन बीपीएल क्वार्टरों में सोनीपत के युवक भी गिरफ्तार किये हैं जो इस अवैध शराब के कारोबार कर रहे थे। इसका खुलासा तब हुआ जब अर्बन एस्टेट पुलिस ने कार्रवाई की।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी जानकारी मिली की सनसिटी 34 में बने बीपीएल क्वार्टर-65 में कुछ युवक शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख अंदर मौजूद दो युवकों ने भागने की कोशिश की। जिन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक साहिल निवासी जौली गांव सोनीपत व दीपक निवासी माहरा गांव सोनीपत हैं। कमरे की तलाशी ली गई तो उनकी रसोई से 25 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। इसमें 252 बोतल, 72 अध्धे व 48 पव्वे है। थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिनको सोमवार को कोर्ट में पेश करने के साथ ही रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular