Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकसीएम मनोहर लाल ने पैतृक घर को अधिकारियों को सौंपा, बच्चों के...

सीएम मनोहर लाल ने पैतृक घर को अधिकारियों को सौंपा, बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की

- Advertisment -

सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, रोहतक के बनियानी गांव स्थित पैतृक घर को अधिकारियों को सौंपा, बच्चों के लिए बनाई जाएगी ई-लाइब्रेरी

- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपने पैतृक गांव रोहतक जिले के बनियानी में पहुंचे। वहां उन्होंने अपना पैतृक घर गांव के अधिकारियों को सौंप दिया है। बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए ये घर दिया गया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं अपने गांव में आया हूं और इसी गांव में मेरा बचपन बीता है यहीं मेरी पढ़ाई हुई है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को अचानक अपने पैतृक गांव बनियानी जिला रोहतक पहुंचे। जहां पर उन्हें अपने माता-पिता की निशानी स्वरूप अपने पैतृक घर का दौरा किया। साथ ही गांव में आधारभूत विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों का लिया जायजा। इस दौरान उन्होंने बनियानी का अपना पैतृक घर गांव और समाज के नाम करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि यहां बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनेगी।

इससे पहले रविवार देर शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे थे। यहां से सोमवार सुबह भिवानी के लिए रवाना हुए। भिवानी जाते हुए वे अपने पैतृक गांव में पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेरा बहुत सौभाग्य है कि वे अपने पैतृक गांव में आए हैं। यह गांव उनके लिए बहुत ही दर्शनीय है। क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई यहां हुई है। माता-पिता की निशानी उनका पैतृक घर भी गांव में है। जिसका सीएम ने दौरा किया। गांव का मकान भी उनके नाम है। यह मकान गांव के काम आना चाहिए।

सीएम खट्टर ने कहा, “मेरे माता-पिता की निशानी एक मकान ही है जो उन्होंने मेरे नाम किया था। मुझे लगा कि ये मकान मेरे गांव के काम आना चाहिए। ऐसे में मैंने घोषणा कि मेरा मकान और मेरे साथ लगता मेरे चाचा के बेटे के मकान को मिलाकर लगभग 200 गज का मकान मैंने गांव को सुपुर्द कर दिया है ताकि गांव के लोगों के लिए, आगे आने वाली पीढ़ी के लिए, नौजवानों की पढ़ाई के लिए यहां ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था हो जाएं। इसके साथ और भी इस मकान जो उपयोग हो सकता हो एक कमेटी बनाकर वो कर सकेंगे, इसलिए आज इस घोषणा को करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।”

सीएम खट्टर ने की थी इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत

बता दें कि सीएम खट्टर ने पानीपत से रविवार को इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत की थी। इस दौरान सीएम खट्टर ने खुद बस में बैठकर यात्रा भी की। पहले चरण में पानीपत और जगाधरी-यमुनानगर में बसों को चलाया गया है। वहीं प्रदेश के सात शहरों में नए बस संस्थान बनने के बाद इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस शुरुआत की जाएगी। पानीपत के अलावा पंचकूला, सोनीपत, अंबाला, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरूआत की जाएगी।परिवहन विभाग में 450 बसों को शामिल किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular