Saturday, May 18, 2024
Homeदेशपहाड़ों पर बेकाबू भीड़ से फूट सकता है कोरोना बम

पहाड़ों पर बेकाबू भीड़ से फूट सकता है कोरोना बम

- Advertisment -
- Advertisment -

Covid-19: न्यू ईयर शुरु होने से पहले इसका जश्न मनाने के लिए लोगों का बाहर जाने का सिलसिला जारी है। अधिकांश लोग अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं। ऐसे में पहाड़ी इलाकों पर सैलानी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन फेस्टिवट सेलिब्रेशन के साथ-साथ कोविड के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक भारत में इस नए वैरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर्स लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन लोग इस एडवाइजरी को नजरअंदाज करते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी में छुट्टियां मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी का चेहरा

ताजा जानकारी के अनुसार बीते 72 घंटे के दौरान शिमला में  55 हजार से गाडियां दाखिल हुई हैं। इनमें लाखों सैलानी हैं। 24 घंटे में माइनस 12 डिग्री तापमान में 12000 गाडियां गुजर चुकी  हैं। 65 हजार लोग लाहौल और स्पीति की ओर गए हैं। मनाली में भी 1 लाख से ऊपर पर्यटकों के होने का अनुमान जताया जा रहा है। शिमला में तमाम होटल और गेस्ट हाउस सैलानियों से भरे हुए हैं।

वहीं मसूरी  में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। मसूरी के 90 प्रतिशत होटल और गेस्ट हाउस नए साल के लिए पहले से बुक हो चुके हैं। यह बेकाबू भीड़ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खतरनाक साबित हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ों पर भीड़ बेकाबू हो रही है इससे एक बड़ी संख्या में लोग कोरोना के नए वैरिएंट वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular