Saturday, January 24, 2026
Homeहरियाणासहकारिता घोटाले का आरोपी नरेश गोयल गिरफ्तार, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने...

सहकारिता घोटाले का आरोपी नरेश गोयल गिरफ्तार, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार नरेश कुमार गोयल (Naresh Kumar Goyal) को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पिछले दिनों सहकारिता विभाग में उजागर हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था।

मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। नरेश कुमार गोयल पर सह आरोपियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप है।

बता दें कि नरेश गोयल की गिरफ्तारी नहीं होने पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर उसे बचाने का आरोप लगाया था।

RELATED NEWS

Most Popular