Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बाप-बेटी पर जा*नले*वा हम*ला, 15 से अधिक युवकों ने घर...

रोहतक में बाप-बेटी पर जा*नले*वा हम*ला, 15 से अधिक युवकों ने घर में घुस कर तो*ड़े हाथ, पुलिस पर गंभीर आरोप

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में एक पिता को अपनी बेटी को अपने ही घर में आश्रय देना ससुराल वालों को रास नहीं आया। बेटी के पति ने परिजनों और कई बदमाशों के साथ उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बाप बेटी पर रॉड, चाकू और सुओ से हमला किया जिस वजह से दोनों को गंभीर चोटें आई। परिजनों ने 112 पर फोन किया तो पुलिस ने आकर दोनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। हमले में बेटी का हाथ टूट गया तो पिता को आंख, छाती पर गंभीर चोटें आई। मामला नेहरू कलोनी का है।

सबसे बड़ी बात तो यह रही कि कल से दोनों बाप बेटी उसी हालत में शिकायत दर्ज करवाने के लिए भटक रहे हैं लेकिन पुलिस उनका मामला दर्ज नहीं कर रही। इसी वजह से बाप बेटी परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे, लेकिन एसपी ऑफिस में नहीं मिले और वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अपनी बात मिडिया के सामने कहते हुए बेटी का बाप फूट फूट कर रोने लगा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

एप्लिकेशन लिखते हुए विजेंद्र

नेहरू कलोनी निवासी विजेन्द्र ने बताया कि उसकी तीन बेटियां है। उसने चार माह पहले अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी जिंदरान गांव एक आशीष हुड्डा से की थी। आशीष और मोहित दो भाई है जिसमे आशीष छोटा है और वह फ़ौज में नौकरी करता है। उस समय धूमधाम से शादी की थी और जब रिश्ता किया था तब बिचौलिए के हाथ गाड़ी के लिए 7 लाख रूपये भी दिए थे। लेकिन शादी से एक महीना पहले दामाद का बड़ा भाई आया और उसने कहा कि बड़ी गाडी निकलवानी है इसलिए 4 लाख रूपये कम पड़ रहे हैं। अभी आप दे दीजिये बाद में इसे लौटा देंगे। तब उसने 4 लाख और दे दिए।

शादी के कुछ समय बाद जब पैसे वापिस मांगे तो वो कम दहेज़ लाने की बात कहते हुए बेटी को घर छोड़ गया। कुछ दिन बाद करीब 50 लोग धमकाने के लिए घर आ गए और बेटी पर गलत आरोप लगाने लगे। 2 महीने से पूजा अपने मायके में ही रह रही है। अब 15 से 20 लोग लेकर दामाद आशीष आ गया और बाप बेटी सहित भी परिजनों से मारपीट की। पूजा का हाथ तोड़ दिया और विजेंद्र की आँख और छाती में चोट मारी। यही नहीं मकड़ौली के युवक योगेश ने दो बेटियों के साथ भी छेड़खानी करते हुए कपडे खींचने की कोशिश की और अश्लील बातें कहीं।

विजेंद्र ने मीडिया के सामने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसकी बेटी पूजा सिविल अस्पताल में दाखिल है और उसे पीजीआई रेफर कर दिया है। अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही कोई शिकायत दर्ज की है। बाहर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे हमारी जान को खतरा बना हुआ है। न ही अभी तक पूजा और मेरा बयान लिया गया है। आरोपी हमें जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं।

विजेंद्र ने कहा कि एक महिला पुलिस आई थी लेकिन उसने कहा पहले इलाज करवाओ फिर शिकायत करवाना। अब हम अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस आये हैं लेकिन यहाँ भी हमारी कोई नहीं सुन रहा। दामाद और उसके साथ आये बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा है कि तुम्हारी कही भी शिकायत दर्ज नहीं होने देंगे। यह कह कर पीड़ित पिता फूट फूट कर रोने लगा। अभी तक भी उसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular