रोहतक। रोहतक में एक लापरवाही की वजह से रात के समय एक ट्रक सड़क के किनारे खड़े ट्राले से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार परिचालक की मौत हो गई। ट्रक में केमिकल भरा हुआ था जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गया। हादसा NH 152D पर गांव भराण के नजदीक हुआ है। वहीं मृतक पंजाब का बताया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक पानीपत रिफाइनरी से केमिकल लेकर NH 152D होते हुए नारनौल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रोहतक में ट्रक व ट्रॉले का एक्सीडेंट हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
पंजाब के पटियाला के गांव बलोंगी निवासी कुलवंत ने महम थाना पुलिस को एक्सीडेंट की शिकायत दी। शिकायत में कुलवंत ने बताया कि वह चालक की नौकरी करता है। उसके ट्रक में केमिकल भरा हुआ था। 11 अप्रैल को वह केमिकल लेकर पानीपत रिफाइनरी से चला था। उसके साथ उनके गांव बलोंगी निवासी बलदेव परिचालक के रूप में था। वह ट्रक चला रहा था और बलदेव साथ बैठा था। रात को करीब साढ़े 7 बजे 152डी पर जा रहा था। जब वे रोहतक के गांव भराण के पास से गुजर रहे NH 152D पर रोड़ पर ही एक ट्राला खड़ा हुआ था। जिसके पीछे की लाइटें नहीं जल रही थी और बिना पार्किंग के खड़ा था। जिसके कारण उनके ट्रक का कंडक्टर साइड वाला हिस्सा रोड पर खड़े ट्राले से जा टकराया।
इस हादसे में चोट लगने के कारण बलदेव की मौत हो गई। वहीं उनके ट्रक में भी काफी नुकसान हुआ और केमिकल भी रोड पर बिखर गया। महम थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि NH 152D पर एक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ट्रक सवार एक पंजाब के युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर ट्रॉले चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।