Weather Updates : हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव के व्यार ज़ारी है। जनवरी महीने में हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिलीं उसके बाद सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है जिसकी वजह से ठंड के तेवर ढीले पड़ गए । वहीं आने आने वाले दिनों में तेज गति की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर छिट-पुट ओलावृष्टि की की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जनवरी माह में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जनवरी महीने की शुरुआत में मध्यम श्रेणी की पश्चिमी मौसम प्रणाली से हल्की बारिश बूंदाबांदी हुई उसके असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने ठंड के सभी रूप देखने को मिलें। लगातार शीत लहर से गंभीर शीतलहर पाला जमने की स्थिति और धुंध कोहरा के साथ शीत दिवस की स्थिति देखने को मिलीं। उसके बाद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे धीरे तापमान में बढ़ोतरी ज़ारी है। अगले 24 -48 घेटे के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में एक बार फिर से बदलाव की सम्भावना बन रही है क्योंकि एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी को रात्रि में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से दक्षिणी पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी पहुंचने से गरज चमक के बादलों का निर्माण 22 जनवरी की रात्रि से मैदानी राज्यों विशेषकर पहले पंजाब और राजस्थान उसके बाद 23 जनवरी को अलसुबह तक पहले हरियाणा के पश्चिमी जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी और दक्षिणी जिलों चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी उसके बाद मध्यवर्ती जिलों जींद कैथल रोहतक झज्जर गुड़गांव और उसके बाद उत्तरी और पूर्वी जिलों पंचकुला अंबाला यमुनानगर कुरूक्षेत्र करनाल पानीपत सोनीपत एनसीआर दिल्ली फरीदाबाद पलवल मेवात सभी स्थानों पर कहीं हल्की कहीं मध्यम और कहीं बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है।
इस मौसम प्रणाली का असर सबसे ज्यादा उत्तरी पूर्वी जिलों पर देखने को मिलेगा। यहां 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को नकारा नहीं जा सकता इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी पूर्वी जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस मौसम प्रणाली का असर धीरे-धीरे 24 जनवरी शाम तक रहेगा उसके बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली से यह मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड के सभी रूप देखने को मिलेगी यानी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।

